Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड : खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत, एक घायल

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गुलाबघाटी के पास पिकअप वाहन के खाई में गिरने से पिकअप सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं वाहन चालक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के भुजियाघाट गुलाब घाटी क्षेत्र में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ज्योलिकोट निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन चालक मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस और अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवको को बाहर निकाला। बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति जोलीकोर्ट से लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में बैठा था।

वहीं एसडीआरएफ प्रभारी चंदन रौतेला ने बताया कि बीते देर रात पिकअप वाहन हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान काठगोदाम से नितिन जोशी ने पिकअप में लिफ्ट मांगी और कुछ ही दूर जाने के बाद पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें नितिन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घटना के बाद मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply