Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : 50 गांवों के 6804 परिवारों को मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड

उत्तराखंड : 50 गांवों के 6804 परिवारों को मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड

देहरादून। प्रदेशभर की पंचायतों में रह रहे 6804 परिवारों को आज रविवार को स्वामित्व कार्ड मिल गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्ड बांटे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने विभिन्न लाभार्थियों से बात की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि स्वामित्व कार्ड के लिए प्रदेश में दो अलग-अलग स्थलों पर कार्यक्रम हुए। ऊधमसिंह नगर के 40 गांवों के लोगों को स्वामित्व कार्ड दिये गये। इस कार्यक्रम में पंचायत मंत्री अरविंद पांडे भी शामिल हुए। 
इसी तरह से पौड़ी जिले के खिर्सू में सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत की मौजूदगी में ग्रामीण प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े। पौड़ी जिले के दस गांवों को इस योजना से जोड़ा गया है। प्रदेश में पहले चरण में करीब 50 गांवों के लोगों को ये कार्ड दिए गए हैं। पहले राजस्व विभाग ने दो अक्तूबर के लिए प्रस्तावित इस कार्यक्रम में 6500 लोगों को यह कार्ड देने का लक्ष्य रखा था। बाद में पीएमओ ने यह कार्यक्रम 11 अक्तूबर को करना निर्धारित किया। 
पंचायत सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि यह दो जिलों की पायलट परियोजना थी। अब इसमें प्रदेश के अन्य गांवों को भी जोड़ा जाएगा। दिसंबर तक यह काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह राज्यों के 763 गांवों में ये संपत्ति कार्ड बांटे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply