Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : चोरी की 10 बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

उत्तराखंड : चोरी की 10 बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

लक्सर। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक भी बरामद की हैं।
एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीती शाम पुलिस टीम लक्सर के बेगम पुल पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को तो मौके से दबोच लिया और उनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों में विशाल हरिद्वार के बहादरपुर और सन्नी हरिद्वार के ही भोवापुर गांव का निवासी है। जिस बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर ये आरोपी घूम रहे थे, उसे भी उन्होंने लक्सर क्षेत्र से चोरी किया था। उनके तीसरे साथी की तलाश में पुलिस जुटी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply