काशीपुर/जसपुर। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में किशोरी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कोतवाली जसपुर के एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीती 1 दिसंबर को लड़की बरामद कर लिया। पीड़ित लड़की ने बताया कि उसे नासिर नाम का लड़का बहला फुसलाकर ले गया था और उसे जसपुर निवासी एक महिला के घर में रखा था। वहां पर नासिर के अलावा अरमान और अकबर ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मामले में संलिप्त महिला समेत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Hindi News India