हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास फिल्मी अंदाज में युवक को अगवा कर कार से ले जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, ये मामला शनिवार शाम का है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि शाम को करीब साढ़े छह बजे हरिद्वार-रुड़की के बीच स्थित क्रिस्टल वर्ल्ड के पास कार सवार कुछ युवक राजन नाम के युवक का अपहरण कर ले गए। युवक के किडनैप की सूचना मिलते ही जिलेभर की पुलिस हरकत में आई।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली:- हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लिया और बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। इसके साथ ही हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलानी शुरू की।
सीसीटीवी कैमरों से 6 बदमाश:- पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों में छह युवकों को पंजाब नंबर की स्विफ्ट कार में देखा गया और इन्हीं युवकों के इस वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई। लगातार सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि अपहरण के करीब दस घंटे के भीतर ही हरिद्वार-मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाशों की कार को रोक लिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और अपहृत राजन को भी सकुशल छुड़ा लिया, जबकि दो आरोपी मौके से भागने में फरार हो गए।
पुरानी रंजिश में किडनैप:- गिरफ्तार आरोपियों के नाम अर्पित शर्मा पुत्र सुशील शर्मा, नितिन पुत्र प्रकाश चंद्र, जोगेंद्र उर्फ जुग्गन पुत्र बेगराज और हर्ष उर्फ हनी पुत्र भोपाल सिंह हैं। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर की तहरीर के आधार पर अपहरण समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे दो आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। अपहरण की वजह पुरानी रंजिश का बदला लेना बताई जा रही है।
Hindi News India