काशीपुर। बीते शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बृजमोहन की हत्या में मुख्य आरोपी उसकी पत्नी और भांजे को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले में ब्रजमोहन के बड़े भाई बुद्ध सिंह ने भांजे सौरभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके मामा ब्रजमोहन ने मेरठ की रहने वाली प्रीति कौर उर्फ लाडो से प्रेम विवाह किया था। ब्रजमोहन अक्सर शराब पीकर प्रीति कौर के साथ मारपीट करता रहता था। वह मामी का पक्ष लिया करता था और इसी बीच दोनों में अवैध संबंध बन गए।बाद में उसकी मामी सौरभ के साथ ही रहने लगी। दो दिन पहले दोनों ने बृजमोहन को फोन करके शराब पीने के बहाने बुलाया। जब ब्रजमोहन काफी नशे में हो गया तो सौरभ ने पत्थरों से उसके सिर पर प्रहार कर उसका गला घोंट दिया। सौरभ के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने बृजमोहन की पत्नी, प्रीति कौर उर्फ लाडो को भी गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News India