Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : पहाड़ों पर झमाझम बारिश, यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी

उत्तराखंड : पहाड़ों पर झमाझम बारिश, यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी

देहरादून। आज सोमवार तड़के मौसम ने करवट ली तो पहाड़ों पर झमाझम बारिश हुई। वहीं यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है। देहरादून में भी तेज हवाओं के साथ बादल जमकर बरसे। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी बीती रात से झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।

बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है और साथ ही जंगलों में लगी आग भी शांत हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। दून और आसपास के इलाकों में भी सुबह 7 बजे तक तेज हवाओं व गर्जना के साथ बारिश हुई। सुबह तीन बजे से रुड़की में तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई। इससे कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है। मौसम के बदले मिजाज से पहाड़ों में ठंड लौट आई है।

About team HNI

Check Also

चारधाम यात्रा मोर्चे पर मुखिया, सुधरे हालात

बीते रोज हरियाणा में चुनावी दौरे को छोड़ सीधे देहरादून स्थित सचिवालय में की उच्च …

Leave a Reply