Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड : ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, तो क्या इसलिए की हत्या…

उत्तराखंड : ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, तो क्या इसलिए की हत्या…

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर राकेश जोशी की हत्या की थी। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदि है, मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते है, शराब में उड़ा देता है। पत्नी व बच्चें भी साथ नही रहते है। बीते 23 अगस्त की करीब 11 बजे अभियुक्त खीम सिंह अपने कमरे में पहुंचा तो उसके कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। साथ ही एक व्यक्ति (राकेश जोशी) उसके बैड में सो रहा था। जिसे उसने उठने के लिए कहा तो वह व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा तथा उसके गाल मे दो थप्पड मार दिये।

इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने बाहर से पत्थर लाकर राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा। पत्थर से चोट लगने के कारण राकेश जोशी कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बैठ गया। उसी वक्त आरोपी ने राकेश जोशी के चेहरे और सिर पर पत्थर से कई वार किए। राकेश जोशी का मोबाइल आरोपी ने वहीं पर छिपा दिया और जिस पत्थर से हत्या की, उसे गौशाला की तरफ फेंक दिया। वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी कमीज जिसमें खून लगा हुआ था कमरे रख दी थी।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का हत्यारोपी खीम सिंह को अरेस्ट कर लिया है। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया है। वहीं आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply