Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली आपदा : तपोवन सुरंग से तीन और मैठाणा से मिला एक शव, 55 तक पहुंची मृतकों की संख्या

चमोली आपदा : तपोवन सुरंग से तीन और मैठाणा से मिला एक शव, 55 तक पहुंची मृतकों की संख्या

जोशीमठ। बीते रविवार आई जल प्रलय के एक हफ्ते बाद आज नवें दिन भी सुरंग से मलबा हटाने का कार्य जारी है। सूचना विभाग के अनुसार आज सोमवार को एक शव मैठाणा बगड़ में बरामद किया गया है। आज दोपहर तक तपोवन सुरंग से तीन और मैठाणा से एक शव बरामद हो चुका है। अब कुल मृतकाें की संख्या 55 हाे गई है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आपदा के बाद जितने शव मिले हैं उनमें से 29 शवों की पहचान कर ली गई है। 25 की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। गौरतलब है कि रविवार को तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग समेत पूरे आपदा प्रभावित इलाके से 13 शव मिले। इनमें से विद्युत परियोजना की सुरंग में से पांच, ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल के आसपास छह, रैणी गांव में मलबे में एक और रुद्रप्रयाग में एक शव अलकनंदा किनारे से मिला था।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply