Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी : बीरोंखाल में पलटी कार, दो की मौके पर मौत

पौड़ी : बीरोंखाल में पलटी कार, दो की मौके पर मौत

  • हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा भेजे

पौड़ी। जिले के बीरोंखाल ब्लॉक में मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा भेजा गया है।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार कल मंगलवार की देर रात मारुति सुजुकी में चार लोग सवार होकर पोखरा से मतगल की ओर जा रहे थे। पोखड़ा और मतगल के बीच में अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा ले जाया गया है।
मरने वालों के नाम प्रीतम सिंह निवासी पोखरा, अनूप सिंह निवासी मतगल बताये गये हैं। गंभीर रूप से घायलों में प्रेम सिंह और कृपाल सिंह भी मतगल के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply