Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : गंगा स्नान कर नोएडा लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

हरिद्वार : गंगा स्नान कर नोएडा लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

मंगलौर/हरिद्वार। हरिद्वार से लौट रहे नोएडा निवासी युवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी चार युवक एक कार से बुधवार की देर रात हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। इस दौरान दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मंगलौर की समीप उनकी कार पलट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सूरज (22) निवासी सेक्टर 19, ए ब्लॉक नोएडा की मौत हो गई। जबकि कार में सवार हिमांशु, अनुराग, संजय सैनी निवासी नोएडा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply