रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे पर रोडवेज और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
मिलीं जानकारी के अनुसार बीती सायं नेशनल हाईवे-309 पर रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम तेलीपुरा के समीप एक रोडवेज बस एवं यात्रियों से भरी टेंपो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू निवासी 45 वर्षीय सफीक, सुहैल व उसका छोटा भाई सगीर निवासी ग्राम लुटाबढ, आरती निवासी ग्राम टांडा, टेंपो चालक वसीम निवासी ग्राम टांडा, तरन्नुम निवासी खताड़ी टेंपो में सवार होकर रामनगर के ग्राम टांडा जा रहे थे। इसी बीच काशीपुर की ओर से रोडवेज की बस आ रही थी और ग्राम तेलीपुरा के समीप टेंपो और बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो में सभी सवार लोग गंभीर घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सफीक को मृत घोषित कर दिया। वहीं तरन्नुम की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
Hindi News India