Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी रोडवेज की बस, चार की मौत…कई घायल

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी रोडवेज की बस, चार की मौत…कई घायल

भीमताल/नैनीताल। उत्तराखंड के भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया। यहाँ अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने गहरी खाई में उतरकर फंसे हुए लोगों को निकालना शुरू किया। बस में सवार लोग खाई में इधर उधर गिरे हुए थे। उन्हे निकालने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल बस हादसे को लेकर X पर जानकारी शेयर की है। सीएम धामी ने लिखा है कि भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …