Wednesday , April 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: गंगा में स्‍नान करते वक्‍त ओझल हो गए मासूम भाई-बहन, मौत

हरिद्वार: गंगा में स्‍नान करते वक्‍त ओझल हो गए मासूम भाई-बहन, मौत

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें गुजरात से आए एक श्रद्धालु परिवार के दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा उत्तरी हरिद्वार के संतमत घाट पर हुआ। डूबने के कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों भाई-बहन को बेसुध हालत में ढूंढा और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिलीं जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे पूरा परिवार उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान विपुल की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगे। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण उन्हें बचाने में असफल रहे। देखते ही देखते दोनों बच्चे गंगा की लहरों में आंखों से ओझल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाश किया गया। कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। जिसके बाद तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हादसे के समय परिवार मौके पर मौजूद था। परिजन बच्चों को डूबते देख घबरा गए और उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …