Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आरटीओ कार्यालय में विजिलेंस का छापा, वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तराखंड: आरटीओ कार्यालय में विजिलेंस का छापा, वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटद्वार। उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ सहायक आरटीओ महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर तीन हजार रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप है।

निदेशक सतर्कता (विजिलेंस) डॉ वी मुरुगेशन ने बताया कि किसी व्यक्ति ने कोटद्वार आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर टीम ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए महेंद्र सिंह को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

बताय जा रहा है कि वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह ने चालानी रसीद कटाने की एवज में शिकायतकर्ता से तीन हजार रुपए की रिश्वत ली थी। इसी मामले में विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीम ने आरोपी के घर की तलाशी भी ली और चल-अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ भी की।

निदेशक सतर्कता (विजिलेंस) डॉ वी मुरुगेशन ने कहा कि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आप से किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 1064 और Whatsapp नम्बर 9456592300 पर शिकायत कर सकते है। विजिलेंस की टीम नियमनुसार कार्रवाई करेंगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …