Tuesday , April 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / UKPSC: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस के 117 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

UKPSC: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस के 117 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लोअर पीसीएस सेवा भर्ती के लिए सरकार ने राज्य लोक आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही प्रदेश में लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग को भेजे गए पत्र में अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने कहा कि सात विभागों के 117 पदों के लिए ये भर्ती होगी।

बता दें कि सात विभागों मे इसमें विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खांडसारी, निरीक्षक श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद शामिल हैं। इस भर्ती में 12 पद राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। बता दें कि हाल ही में राजभवन ने वर्षों से लंबित राज्य आंदोलनकारी 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिली है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …