Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुड़की में बवाल : हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव, 6 गिरफ्तार

रुड़की में बवाल : हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव, 6 गिरफ्तार

रुड़की। डाडा जलालपुर में शनिवार की रात हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 12 नामजद व 40 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। बवाल से गांव में तनाव बना हुआ है। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा पर एक समुदाय के लोगों ने छतों से पथराव कर दिया। इससे शोभायात्रा में भगदड़ मच गई। पथराव से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही आसपास गांवों से भी लोग मौके पर जुट गए। इससे दोनों समुदाय के लोगों के बीच तनाव पैदा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला।पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। गांव में कुछ संगठनों के लोग भी पहुंच गए। पुलिस आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी रही। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात किया गया है। आज रविवार सुबह भगवानपुर थाने में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल से मुलाकात की। डाडा जलालपुर गांव में बवाल की आंच सोशल मीडिया पर दिख रही है। दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इसे लेकर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply