देहरादून। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति देने जा रहा है। राज्य में अब कक्षा छह से लेकर पीजी तक 70 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी। सरकार इसकी तैयारी कर रही है। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहना है कि इस दायरे में प्रदेश के कितने छात्र आएंगे अभी इसका अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।
बता दें कि राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी के हर संकाय के पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1500 से पांच हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी। स्कॉलरशिप के लिए सभी छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद छात्र को आवेदन करना होगा।
जिसके बाद छात्र द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना की महाविद्यालय प्राचार्य और विश्वविद्यालय कुलसचिव पुष्टि करेंगे। इसके बाद ही आपको स्कॉलरशिप मिलेगी। बता दें कि आवेदन दाखिले के 20 दिन के अंदर ही करना होगा।