Friday , December 1 2023
Breaking News
Home / अपराध / प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग ने शिक्षक पिता को उतारा मौत के घाट, दोनों हरिद्वार से गिरफ्तार

प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग ने शिक्षक पिता को उतारा मौत के घाट, दोनों हरिद्वार से गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिक्षक पिता को मौत के घाट उतार फरार हो गई थी। पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक हाथरस के नगला अलगर्जी गांव निवासी दुर्गेश कांत (47) शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक थे। बीते बृहस्पतिवार को दुर्गेश कांत ने अपनी नाबालिग बेटी को घर पर उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। जिसके बाद दुर्गेश कांत ने अपनी बेटी को डांट लगाई। जिस बात पर नाबालिग ने आग बबूला होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता के सिर पर चाकू से वार किया और फिर चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में सूचनाओं का आदान प्रदान हुआ। इसके बाद सीआईयू और पुलिस की टीम तलाश में लगाई गई थी। हरिद्वार पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। वहीं हाथरस से पुलिस टीम पहुंची जिसके बाद बाद दोनों का ट्रांजिट रिमांड लिया गया।

About team HNI

Check Also

Assembly Election 2023: वोटर कार्ड गुम होने पर भी ऐसे डाल सकते हैं वोट, जानिए प्रक्रिया…

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर …

Leave a Reply