Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / चम्पावत / चम्पावत : बरसाती नाले में बही स्कूल बस, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक

चम्पावत : बरसाती नाले में बही स्कूल बस, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक

टनकपुर। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश से जिलेभर के नदी-नाले भी उफान पर आ गए। इसी बीच चंपावत के टनकपुर स्थित किरोडा बरसाती नाले में आज सुबह हादसा हो गया। टनकपुर पूर्णागिरि रोड जा रही स्कूल बस किरोडा बरसाती नाले में पलट गई। हादसे के दौरान बस में ड्राइवर समेत 2 लोग ही सवार थे। दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों के मुताबिक बस चालक को कुछ देर रुकने को कहा गया मगर उफनते नाले के बीच वह बस को ले लाया। हादसे में स्कूल बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जेसीबी की मदद से स्कूल बस को खाई से निकाल लिया गया है।
इधर, नाला उफान पर होने की वजह से फिलहाल पूर्णागिरि मार्ग पर यातायात भी बंद किया गया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। जिले में बारिश के बाद नदियां-नाले उफान पर हैं। बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कें भी बंद हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply