देहरादून। कोरोना के कारण बंद स्कूलों को एक बार फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। सात फरवरी से एक से नौंवी तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। अभी तक इन कक्षाओं के लिए आनलाइन पढ़ाई जारी थी। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। लेकिन, कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चों के लिए अब स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्लासेज शुरू कर दी गई थीं। अब कक्षा एक से नौंवी तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। स्कूलों में भौतिक रूप से कक्षाएं 7 फरवरी से संचालित होंगी। इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।
Tags SCHOOL SCHOOL OPENING STUDENTS uttarakhand
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …