Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : भाजपा ने इन 6 बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता और 6 की तैयारी

उत्तराखंड : भाजपा ने इन 6 बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता और 6 की तैयारी

देहरादून। भाजपा ने छह बागियों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर भाजपा ने बागियों पर यह कार्रवाई की है। नामांकन वापसी के बाद भी पार्टी ने इन बागियों को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन बात न बनने पर सख्त रुख अपना लिया। वहीं, छह अन्य बागियों पर भी पार्टी जल्द कार्रवाई कर सकती है।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक व रुद्रपुर से चुनाव लड़ रहे राजकुमार ठुकराल, कर्णप्रयाग से लड़ रहे टीका प्रसाद मैखुरी, धनोल्टी से लड़ रहे महावीर सिंह रागंड़, डोईवाला से लड़ रहे जितेंद्र नेगी, कोटद्वार से लड़ रहे धीरेंद्र चौहान और भीमताल से लड़ रहे मनोज शाह को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया है। दरअसल पार्टी का टिकट न मिलने पर 12 विधानसभा सीटों पर बागी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं। पार्टी की ओर से उन्हें मनाने के लिए पूरी कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि कांग्रेस की ओर से बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भाजपा पर भी बागियों के खिलाफ कदम उठाने का दबाव था। पार्टी ने बातचीत से बागियों को मनाने की पूरी कोशिश की। नामांकन वापसी के बाद भी कोशिश की। जो लोग पार्टी लाइन से बाहर जाकर चुनाव लड़ने की जिद पर अडिग रहे, उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। धर्मपुर से वीर सिंह पंवार, चकराता से कमलेश भट्ट, यमुनोत्री से मनोज कोली, किच्छा से अजय तिवारी, लालकुआं से पवन चौहान चुनाव मैदान में हैं, लेकिन अभी तक भाजपा ने इन पर कोई फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि इन पर भी जल्द गाज गिर सकती है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply