Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : एक सितंबर से खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल!

उत्तराखंड : एक सितंबर से खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल!

देहरादून। प्रदेश में एक सितंबर से पांचवीं तक के स्कूल खुल सकते हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और निजी स्कूलों के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है।
प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने कहा कि यूपी में पांचवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। उत्तराखंड में भी स्कूल खुलने चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस मसले पर अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। एसोसिएशन ने मंत्री से ऑनलाइन पढ़ाई बंद किए जाने की भी मांग की।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मसले पर केंद्र के दिशा निर्देश और स्वास्थ्य विभाग से विचार विमर्श के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। बैठक में शिक्षा सचिव राधिका झा भी मौजूद रही। हालांकि प्रदेश में पूर्व में माध्यमिक स्कूल खुल चुके हैं। जिसके बाद जूनियर हाईस्कूलों को भी खोल दिया गया है, लेकिन अभी एक से पांचवीं तक के स्कूल बंद चल रहे हैं। स्कूल एसोसिएशन की ओर से इन्हें खोले जाने की मांग की जा रही है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply