Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड के द्वाराहाट में चर्चाओं में हैरतअंगेज पोस्टर, लिखा- “मम्मी मेरे पापा कौन” ?

उत्तराखंड के द्वाराहाट में चर्चाओं में हैरतअंगेज पोस्टर, लिखा- “मम्मी मेरे पापा कौन” ?

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के द्वाराहाट विधानसभा में एक हैरतअंगेज कर देने वाला पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर ने शहर में हलचल मचा दी है। द्वाराहाट के साथ-साथ कई स्थानों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर पर एक पुरूष और उसकी गोद में बच्चा दिखाया गया है। पुरूष के चित्र के ऊपर प्रशन चिन्ह लगाया हुआ है और लिखा है “मम्मी मेरे कौन” ? साथ ही यह भी लिखा है कि “ऐसे में कैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा कैसे पूरा होगा”? इस पोस्टर की चर्चा द्वाराहाट लेकर पूरे उत्तराखंड में जम कर हो रही है। बता दें कि इस पोस्टर में न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और न ही मुद्रक का नाम है। यह पोस्टर उस समय लगाया जब पूरे विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को मिली क्लीन चिट की खबर से उत्साहित होकर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा था। उसी समय रातों-रात यह पोस्टर लगाए गए।
दरअसल द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं, महिला ने बीजेपी विधायक पर डीएनए टेस्ट से बचने समेत कई आरोप लगाए। महिला ने डीएनए टेस्ट के लिए अर्जी भी लगाई है, लेकिन मामला कोर्ट में लंबित चल रहा है। इस बीच पुलिस ने अपने जांच रिपोर्ट भी सबमिट कर दी, जिसमें विधायक को क्लीन चिट दी गई है। महिला ने पुलिस की जांच पर पहले भी सवाल खड़े किए थे। अब एक बार फिर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने विधायक के हिसाब से रिपोर्ट तैयार की है। महिला ने मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही है। इस बीच यह पोस्टर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पोस्टर रातों-रात किसने लगाए हैं, यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इससे यह कयास जरूर लगाए जा रहे हैं कि यह विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति के तहत किया गया काम है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply