Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे छह यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे छह यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

हरिद्वार। आज सोमवार को अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे अहमदाबाद के छह यात्रियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।  एक ओर राज्य में कोरोना संक्रमण के बेहद कम मामले सामने आने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं तो  वहीं आज सोमवार को यह मामला सामने आने के बाद से हरिद्वार के लोगों में दहशत है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान उक्त छह यात्रियों से आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट मांगी तो रिपोर्ट न होने पर जीआरपी के जवानों ने इन यात्रियों की जांच करवाई। जांच में छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया।
उधर कांवड़ मेला स्थगित किए जाने के बाद पुलिस बॉर्डर पर लगातार सख्ती बरत रही है। पुलिस ने बीते रविवार को 105 वाहनों को बॉर्डर से वापस भेजा। बॉर्डर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बॉर्डर पर चेकिंग की। जिसके तहत लाहडपुर बॉर्डर से शाम चार बजे तक 45 व चिड़ियापुर बॉर्डर से 60 वाहनों को वापस भेजा गया।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply