Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : खेत के पास युवक-युवती के कंकाल मिलने से मचा हड़कंप !

हरिद्वार : खेत के पास युवक-युवती के कंकाल मिलने से मचा हड़कंप !

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक के पास रविवार देर रात एक खेत के नजदीक खाई में दो कंकाल मिले हैं। दोनों कंकाल युवक और युवती के हैं। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि जहां कंकाल मिले हैं, वहां पेड़ पर दो फंदे लटके मिले हैं।एक फंदे में युवती के बाल लिपटे हैं। पुलिस ने दोनों कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक सब्जी वाले ने पुलिस को एक खाई में दो कंकाल पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने गहरी खाई में उतर कंकाल के एक लड़का और लड़की के होने की पुष्टि की। मौके पर पुलिस को पेड़ में दो फंदे भी झूलते मिले। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने इकट्ठे कर लिए हैं।
सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि जहां कंकाल मिले, वहां एक पेड़ के पर दो फंदे लगे हैं। दोनों के शव पूरी तरह से सड़ गल गए थे और हड्डियां नीचे गिरी मिली। एक फंदे में लड़की के सिर के बाल उलझे मिले हैं। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया ​हैं। दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply