Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: सैन्य अकादमी में ग्रुप सी की परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्नाभाई

देहरादून: सैन्य अकादमी में ग्रुप सी की परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्नाभाई

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन अभ्यर्थियों को आर्मी के कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ा। जिसके बाद तीनों को थाना कैंट पुलिस के सुपुर्द किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक आईएमए में ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में तीन युवकों के नकल करने की बात इंटेलिजेंस को पता चली। आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तीन युवकों को परीक्षा हॉल से पकड़ लिया। इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने जरूरी पूछताछ के बाद तीनों युवकों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना कैंट प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीनों नकलचियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में जानकारी मिली के बाद कुछ मोबाइल नंबर और लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिन की तस्दीक के बाद पूछताछ की जाएगी। आरोपियों की पहचान सुखबीर निवासी सिंधु जिंद हरियाणा, रोहित निवासी शामलो कलां जिंद हरियाणा और श्रवण कुमार निवासी शेयर पट्टी जिंद हरियाणा के रूप में हुई है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply