देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके तहत 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना की जा रही है। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि इस परियोजना का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 709 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं।
इसके अलावा 840 विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही है। अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक स्मार्ट कक्षाएं सीखने की दक्षता बढ़ाने का एक शानदार तरीका है।
प्रदेश में पीएमश्री योजना के तहत पहले चरण में 28 प्राथमिक, 11 हाईस्कूल एवं 102 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया। जबकि दूसरे चरण में 6 प्राथमिक और 78 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में चयनित 84 पीएम श्री विद्यालयों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
Hindi News India