Tuesday , September 9 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : भूकंप के सटीक पूर्वानुमान लगाने की तैयारी!

उत्तराखंड : भूकंप के सटीक पूर्वानुमान लगाने की तैयारी!

  • देहरादून के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में खुला प्रदेश का पहला रेडान सेंटर

देहरादून। प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के पूर्वानुमान की अब और अधिक सटीक जानकारी मिलेगी। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई और यूसर्क की ओर से देहरादून के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राज्य का पहला रेडान सेंटर स्थापित किया गया है। 
यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओपी नौटियाल ने बताया कि यूसर्क की ओर से इस शोध परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की ओर से पूरे देश में 300 रेडान सेंटर स्थापित किए जा रहे हैैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद भूकंप के पूर्वानुमान की सटीक जानकारी मिलेगी। डॉ. नौटियाल के मुताबिक रेडान सेंटर की स्थापना भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डॉ. मनीष जोशी और डॉ. एसी नौटियाल की देखरेख में की गई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के प्राचार्य डॉ. सतपाल सिंह साहनी का कहना है कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और यूसर्क की ओर से रेडान सेंटर की स्थापना से जहां भूकंप के लिहाज से संवेदनशील उत्तराखंड जैसे राज्यों को पूर्वानुमान लगाने में लाभ मिलेगा। वहीं भूकंप के क्षेत्र में शोध करने वाले शोधार्थियों को भी मदद मिलेगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply