यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लखनऊ RMS कंपनी का एक और कर्मचारी गिरफ्तार
team HNI
August 29, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
93 Views
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 स्नातक पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कनेक्शन से जुड़ी एक और कड़ी को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 28 गिरफ्तारियां हुई हैं। सीतापुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी विपिन बिहारी 2013 से कंपनी में काम करता था। टेलीग्राम से पेपर लीक करने वाले अभिषेक नाम के कर्मचारी से विपिन ने पेपर लिया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी प्राप्त कर अभियुक्त दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराता था। यहां से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद जोशी पेपर लीक की उपलब्ध कॉपी को हल्द्वानी व आसपास के चुनिंदा छात्रों को रुपए लेकर लीक किया करता था।
पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व दिनेश चंद जोशी ने कई अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर 80 लाख रुपए वसूले थे. एसटीएफ पिछले दिनों आरोपी जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 स्नातक पेपर लीक मामले में लगातार एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई और गिरफ्तारियां जारी हैं।
ARRESTED STF UKSSSC UKSSSC EXAM UKSSSC PAPER LEAK CASE UKSSSC SCAM 2022-08-29