देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने नकली दवाइयों के खिलाफ हरिद्वार के लक्सर, भगवानपुर और सहारनपुर के कई फार्मा कंपनियों पर छापा मारा। खबर लिखे जाने तक टीम की छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
एसटीएफ के अनुसार इन कंपनियों से देशभर में नकली दवाइयों की सप्लाई की जा रही थी। उत्तराखंड एसटीएफ पिछले 2 महीने से इन कंपनियों पर निगरानी रख रही थी। भगवानपुर, लक्सर, सहारनपुर की नामी कंपनियों में उत्तराखंड एसटीएफ की छापेमारी में दवा बनाने का सामान, केमिकल निर्मित दवाएं बरामद किया गया है। एसटीएफ टीम की कार्रवाई फिलहाल जारी है। जानकारी के मुताबिक करीब 15 लाख से ज्यादा की नकली दवाइयां बरामद हो चुकी हैं। एक करोड़ से ज्यादा का नकली दवा बनाने का सामान मिला है। इन दवाइयों को कोरियर और ट्रांसपोर्ट के जरिए देशभर में सप्लाई किया जाता था। एसटीएफ की इस कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
Hindi News India