अब रेखा आर्य के बचाव में उतरे महाराज!
team HNI
September 25, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
123 Views
- मंत्री द्वारा अधिकारियों की सीआर लिखे जाने को बताया जरूरी
देहरादून। पूर्व सीएम की टिप्पणी और राज्यमंत्री रेखा आर्य के पलटवार के बाद मंत्री सतपाल महाराज रेखा के समर्थन में खुलकर उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के द्वारा विभागीय सचिव की सीआर लिखी जानी तर्कसंगत है। पूर्व की व्यवस्था को उत्तराखंड में भी लागू किया जाए। इस व्यवस्था के लागू न होने से अफसर बेलगाम हो रहे हैं। अपर सचिव वी षणमुगम के मामले पर सतपाल महाराज ने कहा कि मामले की जांच का पूरा होना जरूरी है।
2020-09-25