Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज मंगलवार को मिले 3012 संक्रमित, 27 की मौत

उत्तराखंड : आज मंगलवार को मिले 3012 संक्रमित, 27 की मौत

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी ज्यादा घातक होती जा रही है। राज्य में पहली बार आज मंगलवार को 3012 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 27 मरीजों की मौत हुई। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 21 हजार पार हो गई है। आज 734 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1,29,205 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 1,03,233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं हरिद्वार जिले में 796, नैनीताल में 258, ऊधमसिंह नगर में 565, पौड़ी में 80, टिहरी में 137, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 28, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 66, चमोली में 24, बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,014 पहुंच गई है। अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply