Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : सीएम आवास कूच करते आउटसोर्सिंग कर्मियों से पुलिस ने की बदसलूकी

उत्तराखंड : सीएम आवास कूच करते आउटसोर्सिंग कर्मियों से पुलिस ने की बदसलूकी

देहरादून। कोरोना काल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी पर रखे गए और अब हटा दिए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया तो पुलिस प्रशासन ने हाथीबड़कला गेट के सामने बैरिकेडिंग लगाकर कर्मचारियों को रोक लिया। विरोध में कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जाम लग गया तो पुलिस प्रशासन ने कोरोना योद्धाओं को जबरन उठाने का प्रयास किया।
कोरोना योद्धाओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस और कर्मचारियों में हाथापाई, धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने लगभग 100 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को पीएससी के ट्रकों में भरकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया। धक्का-मुक्की में एक आउटसोर्स गर्भवती महिला कर्मचारी, एक और अन्य महिला कर्मचारी चोटिल हो गई।
आउटसोर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि गर्भवती महिला कर्मचारी के पेट पर महिला पुलिसकर्मी ने पैर रख दिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। वह लगातार उल्टियां कर रही है। साथी कर्मचारियों द्वारा गर्भवती महिला को उपचार के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस अस्पताल में उन्होंने कोरोना मरीजों की सेवा की उसी अस्पताल में उनकी एक साथी गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर उसे भर्ती नहीं किया जा रहा है। अब उसे राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन रेफर कर दिया गया है। इस बीच दूसरी घायल महिला कर्मचारी को भी कोरोनेशन अस्पताल ले जाया जा रहा है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply