Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : 31 तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेंगी ये बंदिशें

उत्तराखंड : 31 तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेंगी ये बंदिशें

देहरादून। आज सोमवार को धामी सरकार ने प्रदेश में 31 अगस्त तक फिर कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। सभी नियम पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे और बंदिशें भी बरकरार रहेंगी।
आज जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड 19 के संक्रमण में आ रही कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह में 50 लोगों को अनुमति दी जा जाएगी. उन्‍हें 72 घंटे की आरटी पीसीआर की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ शामिल होने की अनुमति जिला प्रशासन देगा। बाजार हफ्ते में छह दिन सुबह आठ से रात्रि नौ बजे तक खुलेंगे। सरकारी कार्यालय सौ फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है। सभी स्पॉ व सैलून 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले हैं।
इससे पहले जिम, शॉपिंग माल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम व इनसे संबधित सभी गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। सरकार ने होटलों में स्थित कॉन्फ्रेंस हाल, स्पा व जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की स्वीकृति दे दी है। प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। बाजार सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे। नगरीय क्षेत्रों में स्थित होटल रेस्तरां, भोजनालय व ढाबे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply