टिहरी। क्षेत्र में बीते शुक्रवार से आज शनिवार तक भारी बारिश का कहर जारी है। जिससे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) कुमारखेड़ा के पास शुक्रवार रात 1.30 बजे के करीब पहाड़ी दरकने से बाधित हो गया। बड़े बड़े बोल्डर और भारी मलबा राजमार्ग पर आ गया। जिससे रात से ही रोड बंद पड़ी है।
इस हाईवे के नीचे से गुजर रहे रानीपोखरी मार्ग पर भी बड़ी मात्रा में मलबा जा गिरा। जिससे देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की समस्याएं भी बढ़ गयी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों ओर से पोकलैंड जेसीबी मशीनें लगाकर सुबह से ही मलबा हटाने का काम जारी है।
वहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। भारी बारिश के चलते यात्रियों और सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यदि पहाड़ी से और मलबा नहीं आता है तो शाम तक सड़क पर यातायात सुचारु कर दिया जाएगा।