Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : छह आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

उत्तराखंड : छह आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। प्रदेश में छह आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।
आईएएस अफसर आशीष कुमार चौहान की वर्तमान तैनाती अपर सचिव, नागरिक उड्डयन संस्कृति एवं धर्मस्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी UCADA, प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम तथा महानिदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्हें अब प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम के पदभार से मुक्त किया गया है
आईएएस अभिषेक रुहेला से प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उन्हें अब प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी से मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल का प्रभार वापस लिया गया है और उन्हें प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस वरुण चौधरी से देहरादून के डिप्टी कलेक्टर का पदभार वापस लिया गया है और उन्हें चमोली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
आईएएस संदीप तिवारी से टिहरी जिले के डिप्टी कलेक्टर का पदभार वापस लिया गया है और उन्हें नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
आईएएस अंशुल सिंह से उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर का पदभार वापस लिया गया है। पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल अब तक क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं तथा आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। उनसे आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। पीसीएस अधिकारी हंसा दत्त पांडेय से मुख्य विकास अधिकारी चमोली का प्रभार वापस लिया गया है और उन्हें आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का प्रभार सौंपा गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply