Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सुरंग का ट्रीटमेंट इस सप्ताह से

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सुरंग का ट्रीटमेंट इस सप्ताह से

  • केदारनाथ और केदारघाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ती है यह सुरंग

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ और केदारघाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर संगम के समीप स्थित 67 मीटर सुरंग का इस सप्ताह से ट्रीटमेंट शुरू हो जाएगा। जियोलॉजिकल टीम की मौजूदगी में सुरंग को दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान 45 दिन तक वाहनों का आवागमन जवाड़ी बाईपास से किया जाएगा।
इसके लिए एनएच ने जिला प्रशासन से अनुमति मांग ली है, लेकिन कार्य किस दिन से शुरू करना है, इसके लिए पुन: बैठक कर तिथि तय की जाएगी। इसके आधार पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। एनएच के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुरंग का ट्रीटमेंट टीएचडीसी के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में होना है। सुरंग के ब्लॉक ध्वस्तीकरण के दौरान टीम मौके पर रहेगी और सर्वेक्षण करेगी। इसके आधार पर आगे की योजना और सुधारीकरण के कार्य किये जाएंगे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply