देहरादून। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद प्रदेश में तीन दिन 9 से 11 दिसंबर तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। जनरल रावत के आकस्मिक निधन पर पूरा उत्तराखंड शोक में डूबे हुआ है। जहां आईएमएम के इतिहास में पहली बार कार्यक्रमों को रद किया गया है, वहीं देहरादून नगर निगम में आज होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए हैं। हालांकि निगम में सामान्य दिनों की तरह आमजन के कार्य चलते रहेंगे, लेकिन आज गुरुवार को नगर निगम के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर किसी तरह का आयोजन नहीं होगा।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए दु:खद पल है और पूरा देश स्व. रावत और उनके साथ दुर्घटना में दिवंगत हुई उनकी पत्नी व अन्य सैन्य अफसरों के लिए शोकाकुल है। वहीं, नगर निगम देहरादून के 24वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर निगम में लगाई गई जगमगाती लाइटों को महापौर के आदेश के बाद बंद कर दिया गया। महापौर इस समय पुणे में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्ये का निरीक्षण करने गए हुए हैं, मगर उन्होंने फोन पर ही नगर आयुक्त को समस्त आयोजन निरस्त करने के निर्देश दिए।
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून नगर निगम का 24वां स्थापना दिवस, महापौर के निर्देश पर सभी कार्यक्रम निरस्त
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …