Thursday , December 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी जेल से भाग रहे तीन कैदियों को बंदी रक्षकों ने दबोचा

हल्द्वानी जेल से भाग रहे तीन कैदियों को बंदी रक्षकों ने दबोचा

हल्द्वानी। कुमाऊ की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल (उप कारागार) में आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब जेल से 3 बंदी भागने का प्रयास कर रहे थे। समय रहते उन तीनों को ही जेल के अंदर बंदी रक्षकों ने दबोच लिया। तीनों पर जेल से भागने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हल्द्वानी उप कारागार में गौरव शर्मा (30) निवासी नानकमत्ता, कपिल मुन्ना (25) निवासी नरसिंहपुर मध्य प्रदेश और हरिओम यादव (32) निवासी बहेड़ी जिला बरेली हल्द्वानी कारागार में बंद है। तीनों पॉक्सो एक्ट में विचाराधीन बन्दी हैं। जेल प्रशासन के अनुसार तीनों ने जेल से भागने का प्रयास किया और इनमें से गौरव जेल की 20 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ने में सफल भी हो गया बाकी के दो कैदी नीचे थे। इतने में जेल में एक सिपाही ने इन लोगों को देख दिया और गौरव को नीचे उतरने की चेतावनी दी। साथ ही सिपाही ने गौरव की तरफ राइफल भी तान दी।
हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे के करीब पॉक्सो एक्ट में बंद विचाराधीन तीन कैदी जेल की दीवार पर पाइप के सहारे चढ़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक कैदी ने दीवार से छलांग लगा दी। जेल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कैदी को धर दबोचा। इन कैदियों में एक मध्य प्रदेश, एक उत्तर प्रदेश के बहेड़ी, जबकि एक उत्तराखंड के नानकमत्ता का रहने वाला है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply