मसूरी रोड पर आज फिर कार और स्कूटी भिड़ी, पांच घायल
team HNI
October 15, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
132 Views
मसूरी। मसूरी कोल्हूखेत के पास आज गुरुवार को एक कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन कार सवार और दो स्कूटी सवार घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा।
घायलों के नाम संदीप (कार चालक) पुत्र रामकरण, राहुल पुत्र मेहोलाल, रमन पुत्र सुरेंद्र सभी निवासी रुड़की, रितेश पुत्र प्रेम सिंह और प्रवीण पुत्र राम बहादुर दोनों निवासी मसूरी बताये गये हैं।
2020-10-15