Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : हंसी खुशी लौट रहा परिवार मौत के गाल में समाया, चार की मौत

उत्तराखंड : हंसी खुशी लौट रहा परिवार मौत के गाल में समाया, चार की मौत

हल्द्वानी। यहां हल्दूचौड़ में बरेली-नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार में सवार ठेकेदार सहित उनके चार परिजनों की मौत हो गई। ठेकेदार की पत्नी और भाई गंभीर बताये गये गये हैं। उनको एसटीएच में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार की बॉडी काटकर उनको मुश्किल से बाहर निकाला गया।  
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरानगर बड़ी रोड निवासी ठेकेदार शाहिद रजा (35) अपने भांजे की सगाई में शामिल होने के लिए परिवार के साथ शुक्रवार को सितारगंज गए थे। समारोह के बाद शनिवार की रात शाहिद और उनका परिवार हंसी खुशी घर लौट रहा था, लेकिन काल ने ऐसा खेल खेला कि तीन साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के चार सदस्य दुनिया से चले गए। हल्दूचौड़ स्थित इंडियन ऑयल प्लांट के समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने कार की बॉडी काटकर एक बच्चे सहित छह घायलों को बाहर निकाला। सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद ठेकेदार शाहिद रजा, उसके बेटे गॉजी (03), भतीजे अरसुल (18) पुत्र शाकिर रजा, आसमां (21) पत्नी राशिद को मृत घोषित कर दिया। शाहिद की घायल पत्नी शाजिया और भाई राशिद का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शाजिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की शिकार आसमां की पांच महीने पहले ही लॉकडाउन के दौरान राशिद के साथ शादी हुई थी। हादसे में राशिद भी बुरी तरह घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।  

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply