Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / लो-वोल्टेज की समस्या से नहीं मिल रही निजात

लो-वोल्टेज की समस्या से नहीं मिल रही निजात

बोर्ड परीक्षा के बच्चों की पढ़ाई चैपट
-बिजली निगम व्यवस्था सुधारने में हो रहा नाकाम
-क्षेत्र के लोगों ने दी गढ़वाल-कुमायूं मार्ग जाम करने की चेतावनी

ग्वालदम। क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। सिंगल फेस रहने से मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। अन्य जरूरी काम होना तो दूर की बात है। बाजारों में फोटो स्टेट के काम ठप पड़े हैं। बैंकों में लेन-देन बाधित हो रहा है। लो-वोल्टेज के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों की पढ़ाई चैपट हो गई है। लेकिन, बिजली निगम व्यवस्था को बेहतर करने में नाकारा साबित हो रहा है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि कई बार बिजली निगम को अवगत करवाने के बावजूद लो-वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। पिछले एक माह से अधिक समय से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जो बदस्तूर जारी है। लो-वोल्टेज रहने से बोर्ड परीक्षा के बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। स्थानीय निवासी पंकज शाह, मनोज शाह, भागुली देवी, मीना देवी, गुलाब सिंह रावत, केसर सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह गड़िया आदि लोगों ने बताया कि जल्दी लो-वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं मिली तो यहां से 25 किमी दूर थराली में बिजली दफ्तर का घेराव किया जाएगा। कुमायूं और गढ़वाल के मार्ग पर जाम लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली निगम की होगी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply