Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से देवर-भाभी की दर्दनाक मौत..

उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से देवर-भाभी की दर्दनाक मौत..

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ है, जहाँ आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक कल रात्रि 9 बजे की बारिश और आकाशीय बिजली से सरपाणी, नन्दानगर, चमोली में (देवर-भाभी) प्रकाश लाल (28) और नरेश लाल की पत्नी हेमा (24) का देहांत हो गया है। मरने वालों में हेमा की बेटियों के बाद एक बालक हुआ था जो अभी 6 माह का है वहीँ जयप्रकाश लाल सुपुत्र दीवानी लाल के दो बालक है जो की 3-4 वर्ष के हैं। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम नन्दानगर अस्पताल में होगा। 

जबकि इस घटना में दो और लोग हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) झुलस गए। दोनों देवर-भाभी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply