Friday , October 4 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: किराएदार महिला मकान मालिक के नाबालिग बेटे के साथ नकदी और जेवर लेकर फरार

उत्तराखंड: किराएदार महिला मकान मालिक के नाबालिग बेटे के साथ नकदी और जेवर लेकर फरार

उधम सिंह नगर के वार्ड से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला किराएदार पर अपने मकान मालिक के नाबालिग बेटे के साथ भागने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने घर से 42 हजार की नकदी और जेवर भी लेकर गया है। नाबालिग के परिजनों का कहना है कि महिला उनके बेटे को बहला-फुसलाकर गायब हो गई है।

मिला जानकारी के मुताबिक नाबालिग को भगाने वाली महिला तीन बच्चों की माँ है। नाबालिग के परिजनों का कहना है कि महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ कुछ महीने पहले ही कमरे में रहने के लिए आई थी। मकान मालिक कुछ समय से महिला के पति को कमरा खाली करने के लिए कह रहे थे। लेकिन उन्होंने कमरा खाली नहीं किया। जिसके बाद महिला उनके बेटे और नगदी के साथ ही घर के सारे जेवर लेकर फरार हो गई। महिला के पति का कहना है कि उसे महिला कहां है कुछ पता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसने उनके नाबालिग बेटे को अपने जाल में फंसा लिया और बेहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गई।


About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply