दहेज लोभियों ने मुराद पूरी न होने पर बहू को घर से निकाला
team HNI
May 3, 2021
उत्तराखण्ड, ऊधमसिंह नगर, चर्चा में, राज्य
118 Views
- पीड़िता ने पति समेत चार पर के खिलाफ केस मुकदमा दर्ज किया
ऊधमसिंहनगर। उत्तराखंड से शर्मनाक खबर दहेज़ लोभी ससुरालियों ने मुंह मांगा दहेज नहीं मिलने पर बहू को घर से निकाला। जानकारी के अनुसार ऊधमसिंहनगर में रहने वाली तन्वी ने ससुराल पक्ष पर 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार दहेज नहीं मिलने पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित तन्वी का परिवार आर्यनगर मोहल्ले में रहता है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि 14 दिसंबर 2014 को उसकी शादी संभल जिले में रहने वाले अमित कुमार तिवारी से हुई थी। अमित कैंब्रिज में नौकरी करता था। शादी में तन्वी के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे।
2021-05-03