पौड़ी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौत
team HNI
November 9, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, पौड़ी गढ़वाल, राज्य
101 Views
पौड़ी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक कार में अकेला था। वो ज्वाल्या से अपने गांव कोली जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।
क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक एस हुसैन ने बताया कि मंगलवार बीती देर रात को ज्वाल्पा से कोलड़ी जा रही एक अल्टो कार चोरकंडी पट्टी के खातस्यूं के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में खातस्यूं पट्टी कोलड़ी गांव निवासी 48 साल के जयेंद्र सिंह पुत्र बेलम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ACCIDENT CAR ACCIDENT PAURI GARHWAL ROAD ACCIDENT 2022-11-09