Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / UKSSSC: वीडीओ भर्ती धांधली मामले में एसटीएफ ने छह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

UKSSSC: वीडीओ भर्ती धांधली मामले में एसटीएफ ने छह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

देहरादून। साल 2016 के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) भर्ती घोटाले में आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। उत्तराखंड में वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में धांधली को लेकर एसटीएफ ने छह और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। आज मंगलवार को एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, एग्जाम कंट्रोलर आरएस पोखरिया, सचिव मनोहर कन्याल सहित आरएमएस कंपनी के डायरेक्टर राजेश चौहान, विपिन बिहारी और संजीव चौहान के खिलाफ कोर्ट में करीब साढ़े चार हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की।

वहीं मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पहले हो चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। एसटीएफ का कहना है हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल के खिलाफ जल्द चार्जशीट दााखिल की जाएगी। बता दें कि यह भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित हुई थी। इस मामले में विजिलेंस ने 2020 में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, 2022 में यह मामला एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply