Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, तीन घायल

श्रीनगर/ऋषिकेश। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इसी बीच ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे-58 पर शिवपुरी के पास देर रात स्कॉर्पियो वाहन खाई में गिर गया। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के चार यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP 16 BC 8135 से ऋषिकेश लौट रहे थे। बीती देर रात उनका वाहन गुल्लर से शिवपुरी के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने अंधेरे में ही घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जहां से उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में निशांत (23), निवासी- गाजियाबाद (यूपी) की मौत हो गई। जबकि, संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी, निवासी- ग्रेटर नोएडा, वर्षा पुत्री शेर सिंह, निवासी- दिल्ली और अंकित निवासी गाजियाबाद, दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply