श्रीनगर/ऋषिकेश। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इसी बीच ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे-58 पर शिवपुरी के पास देर रात स्कॉर्पियो वाहन खाई में गिर गया। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के चार यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP 16 BC 8135 से ऋषिकेश लौट रहे थे। बीती देर रात उनका वाहन गुल्लर से शिवपुरी के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने अंधेरे में ही घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जहां से उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में निशांत (23), निवासी- गाजियाबाद (यूपी) की मौत हो गई। जबकि, संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी, निवासी- ग्रेटर नोएडा, वर्षा पुत्री शेर सिंह, निवासी- दिल्ली और अंकित निवासी गाजियाबाद, दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए।
Tags ACCIDENT RISHIKESH BADRINATH HIGHWAY ROAD ACCIDENT
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …