देहरादून। उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। दरअसल, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बर्फीले तूफान का खतरा बताया है। वहीं इस तूफान की संभावना तीन हजार मीटर से ऊपरी के इलाकों में है। ऐसे में एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं अलर्ट को देखते हुए एक हेलीकॉप्टर भी स्टैंड बाय पर रखा गया है।
वहीं, अगले चौबीस घंटे में राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। हालांकि, मैदानी इलाकों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम के बदले मिजाज के चलते दून में ठंड का असर कम होने लगा है। पारा भी दिनों दिन चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को दून में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी नौ डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।
Hindi News India